नवलगढ सम्मान समारोह आयोजित

भाग्यशाली 2024 नवलगढ सम्मान समारोह आयोजित

सामाजिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत नवलगढ की संजीवनी सामाजिक कल्याण परिषद द्वारा प्रथम बार नवलगढ क्षेत्र के 27 विशिष्ट जनों का जिन्होने 80 वर्ष या ज्यादा उम्र पाई है जो शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ है।

सभी विशिष्ट जन महकता जीवन सुनहरे पल, ओल्ड इज गोल्ड की सोच वाले चिकित्सकों शिक्षाविदों समाजसेवियों आदि का सम्मान जांगिड अस्पताल परिसर मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आनंदसिंह शेखावत, भंवर सिंह शेखावत, डाॅ भास्कर बी रावल, बृजलाल मारोठिया, भगवाना राम चलका, बजरंग लाल सेकसरिया, भूराराम पूनिया, बाबूलाल ढोला, चंडी प्रसाद जांगिड, डाॅ दयाशंकर जांगिड, गोवर्धन सिंह निठारवाल, गोपीराम मुरारका, गिगराज सैनी, हरलाल सिंह सांखणियां, जगदीश प्रसाद जांगिड, जीवन राम चोबदार, डाॅ के डी यादव, मंगतूराम खत्री, मक्खन लाल चोबदार, नंदलाल गहलोत, नथमल शर्मा, ओमप्रकाश मिंतर, पृथ्वीसिंह,प्रहलाद जोशी, रामनिवास शास्त्री, सांवरमल गहलोत व सोनी देवी चलका का अतिथियों द्वारा सभी का माला प्रतीक चिंह देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी के अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि ठाकुर आनंदसिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि रामनिवास शास्त्री कैलाश चोटिया ओमप्रकाश मिंतर गोवर्धनसिंह निठारवाल भंवरलाल जांगिड डाॅ भास्कर बी रावल महेश मिश्रा रामकुमार सिंह राठौड थे।

डाॅ दयाशंकर जांगिड ने शतायु होने के उपाय व पम्पलेट बांटे तथा सभी को हार्ट अटैक से बचने के लिये दवा भेंट की। डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि लंबी उम्र के लिए मोटा अनाज जैसे जौ ज्वार बाजरा फल सब्जी कम चिकना मीठा खाये नशे से दूर रहे सकारात्मक सोच रखे। समय समय पर जांच करवायें।

ईश्वर को धन्यवाद देते रहे। तन मन धन से सेवा करते रहे । थोडा संगीत भी सुने। मस्त रहे व्यस्त रहे यही जीवन का सार है।

उपस्थित सभी भाग्यशाली लोगो ने अपने स्वास्थ्य के राज बताये। कार्यक्रम में मुरली मनोहर चोबदार रमाकांत सोनी काशीनाथ मिश्रा राममोहन सेकसरिया कमल किशोर पंवार जगदीश प्रसाद कडवासरा पंकज शाह सुहित पाडिया के के डीडवानिया सीताराम वर्मा दिनेश शर्मा डाॅ अनिल शर्मा दिनेश चंदेल अतुल मुरारका मनोज रूनला के के दायमा दीपचंद पंवार अंकित सांखणिया रोहित पाडिया सीताराम वर्मा रामावतार सबलानिया डाॅ अनिल शर्मा ओमप्रकाश सैन उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ मुरली मनोहर चोबदार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें :

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *