Shabdakshar Poetry Seminar

शब्दाक्षर काव्य गोष्ठी एवं दीपावली स्नेह मिलन में गाया सरस गीत दीप प्यार का जलाने चला हूं

पहल क्लासेज एवं राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत पारीक श्री राजस्थानी ने की।
मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश जी चोटिया थे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पीतराम गोदारा, जगदीश जांगिड़, निसार अहमद निसार, सज्जन जी जोशी थे।

अतिथियों ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। सज्जन जोशी ने सरस्वती वंदना की। शब्दाक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कवियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। शब्दाक्षर जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी सचिव मुकेश मारवाड़ी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में कवि सुरेश कुमार जांगिड़, कैलाश शर्मा गोविन्द, काशीनाथ मिश्रा, रमाकांत सोनी, मुकेश मारवाड़ी, संत कुमार सोनी, श्रीकांत पारीक, सज्जन जोशी, राजेश जैन, मुरली मनोहर चोबदार, जगदीश प्रसाद जांगिड़,रिद्धकरण बासोतिया ने सरस रचनाएं प्रस्तुत कर दीपावली स्नेह मिलन बेला में गीतों का समां बांध दिया।

कार्यक्रम में बाबूलाल शर्मा, सीताराम घोड़ेला,पहल क्लासेज निदेशक सुरेन्द्र मील सहित स्टाफ ने काव्य रस का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पीतराम गोदारा, सीकर से पधारे शायर निसार अहमद निसार का संस्था की ओर से मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश मारवाड़ी ने किया। राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :-

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विश्व उर्दू दिवस पर कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here