शब्दाक्षर संस्थान, झुन्झुनू राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन, बीकानेर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की 51 महिला कवयित्रियों का सम्मान एवं काव्य पाठ कार्यक्रम नवलगढ़ में होगा
**********
सभी महिला कवियत्रियों/साहित्यकारों को प्रणाम, आदाब, नमस्कार |
आप सब को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शब्दाक्षर संस्थान नवलगढ़ एवं राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में नवलगढ़, जिला झुन्झुनू(राजस्थान) में एक विशेष साहित्यिक कार्यक्रम संजोया जा रहा है, जिसमें देश की 51 कवयित्रियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें काव्यपाठ करने का भी अवसर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है |
अत: आपसे निवेदन है कि इच्छुक कवयित्री अपना परिचय, एक कविता एवं 2-3 मिनट की कविता का ऑडियो 25 फरवरी 2022 तक नीचे दिये दिए गए फोन नम्बरों पर व्हाट्स-एप कर देवें ।
आयोजक मण्डल द्वारा आपकी रचना के आधार पर आपका सम्मान के लिए चयन करके चयनित कवयित्रियों को 28 फरवरी 2022 तक सूचित कर दिया जाएगा ।
सभी चयनित कवयित्रियों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी | आने जाने का किराया स्वयं को वहन करना होगा |
धन्यवाद |
(Note:- इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकें विक्रय के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी)
रचना प्रेषित करने के लिए सम्पर्क सुत्र:-
(i) रमाकांत सोनी( कार्यक्रम आयोजक)
9460064410
(ii) क़ासिम बीकानेरी( कार्यक्रम समन्वयक)
8561814522
(iii) कवि मुकेश मारवाड़ी (कार्यक्रम संयोजक)
8502017648