शिवम मैमोरियल संस्था द्वारा भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
शिवम मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने शिवम् की जयंती के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।
यह आयोजन ख़ुश लोक सभागार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर विनय साग़र जायसवाल ने की। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना से हुई, जिसे कवि मोहन चंद पांडेय ने अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत किया।
इसके बाद कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मशहूर गीतकार कमल सक्सेना, कवि के पी सिंह विकल, और शायर ओम शंकर मिश्रा ओम (दोनों पंतनगर से) को उनकी अद्वितीय साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कवियों में नबी अहमद मंसूरी (किच्छा), चंदन सिंह वोरा (हल्द्वानी), सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ (पीपलसाना), शायर मुरादाबादी, शैलेन्द्र मिश्रा देव (बदायूं) शामिल थे। इनके अतिरिक्त शहर के लगभग चालीस अन्य कवि और शायरों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था ने अपनी वार्षिक पत्रिका “सत्यम शिवम् सुन्दर” का विमोचन भी किया। इसके अतिरिक्त सत्यवती सिंह सत्या ने अपने गुरु और पत्रिका के संपादक बिजेंद्र अकिंचन का सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रस्तुत की जा रही हैं, जो इस आयोजन की गरिमा और साहित्यिक महत्त्व को और भी उजागर करती हैं।
यह भी पढ़ें :
बनारस में साहित्यिक महोत्सव : “काशी की क़लम” और “बरगद के साये में” पुस्तक का भव्य लोकार्पण