Shree Ram ki Vanshavali
Shree Ram ki Vanshavali

श्री राम की वंशावली

( Shree Ram ki vanshavali ) 

 

धर्म मर्यादा शौर्य अथाह,प्रभु राम की वंशावली में

हिंदू धर्म परम आराध्य श्री राम,
वंदित ब्रह्मा जी सप्तषष्टि वंश ।
सरित प्रवाह उमंग उल्लास सर्वत्र,
निर्वहन रीति नीति संस्कार रंश ।
मान सम्मान परंपरा सदा शीर्ष,
रज रज बिंब नैतिक शब्दावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य अथाह,प्रभु राम की वंशावली में ।।

ब्रह्मा श्री मरीचि कश्यप,
विवस्वान सूर्य वंश गणेश ।
वैवस्वन दशः सुत परिवार,
इक्ष्वांकु सह कुल परिवेश ।
साकेत आधुनिक अयोध्या,
राजधानी दिव्य पत्रावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य अथाह, प्रभु राम की वंशावली में ।।

कुक्षि विकुक्षि बाण अनरण्य,
पृथु त्रिशकु युवनाश्व मान्धाता ।
सुसंधि ध्रुव संधि भरत असित,
सगर अद्भुत पराक्रमी राजा ।
असमंज अंशुमान दिलीप,
भागीरथ तप मां गंगे दर्शनावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य अथाह , प्रभु राम की वंशावली में ।।

ककुत्स्थ रघु प्रवृद्ध नाभाग,
अज दशरथ रामावतार ।
लव कुश पूज्य अग्र कदम,
वचन कर्म संकल्प साकार ।
कलम मृदुल मधुर भाव धन्य,
श्री राम दृश कर नामावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य अथाह ,प्रभु राम की वंशावली में ।।

 

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

यह भी पढ़ें :-

उर तृषा सदा तृप्त | Sada Tript

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here