भाषा एवं कला संकाय के छात्रों ने मनाया हिंदी दिवस
कुरुक्षेत्र। डीन,भाषा एवं कला संकाय के अधीन चल रहे सर्टिफिकेट उर्दू, अनुवाद उपाधि पत्र (PGDT ) संचार कौशल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया। कार्यक्रम का मंच संचालन उर्दू के छात्र रामलाल सिरसल ने किया।
इस अवसर पर भाषा एवं कला संकाय की डीन डॉ पुष्पा रानी ने आपने सम्बोधन मे कहा है कि 14 सितम्बर,1949 को सविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।
हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सुझाव से 1953 से पुरे भारत मे 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर डॉ.रश्मि प्रभा, डॉ.वंदना कौल , श्री मंजीत सिंह उर्दू प्राध्यापक और सोनिया ने विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्र छात्राओं ने भी हिंदी के प्रति अपनी भावना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रिया,पूजा, वंदना, गुरदीप, मोनिका, वरुण, हरून, मोहम्मद जुबेर, नितिन, सौरभ, अजय , अबास, अजय शर्मा , राजबिंदर, समीर खान, जुबीर आदि मौजूद रहे