बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुखखान की 1992 से 2023 तक की जितनी फिल्मों के नाम और सीरियल मुझे पता है उनका इस्तेमाल करके यह फिल्मी कहानी बनाई है। उन सभी के नाम को मैंने बोल्ड किया है।

इस फिल्म की कहानी और पात्र पूरी तरह काल्पनिक है, जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। अगर किसी से कोई भी बात मिलती है तो इसे मात्र संयोग समझा जाए।

मुख्य कलाकार :- 

बादशाह – शरद सक्सेना
बिल्लू बार्बर – राज बब्बर
अशोका चाचा- परेश रावल
राजू/ गुड्डू- शाहरुख खान
करण-अर्जुन – सैफ – अक्षय
माया मेम साब – डिंपल कपाड़िया
देवदास- जैकी श्रॉफ
डॉन- गुलशन ग्रोवर
(मेहमान कलाकार)
वीर-जारा –आयुष्मान
खुराना- कृति सेनन
गौरी-आलिया भट्ट

दुर्घटना में कार पहाड़ी से नीचे गिर जाती है। अचानक चमत्कार होता है और एक बच्चा उसमें से बाहर घास पर गिर जाता है। बादशाह नाम के पठान को वो मिलता है।वो उसे बिल्लू बार्बर को दे देते हैं और वो उसका नाम राजू रखते हैं। जब वो जवान होता है तो वह दीवाना आर्मी वालों का फैन हो जाता है, फौजी बनना उसकी चाहत बन जाती है।

लेकिन सर्कस में बाजीगर से ज्यादा कुछ बन नहीं पाता है। जब भी वह किसी फौजी को देखता है उसके मन में कुछ-कुछ होता है । राजू की आर्मी के लिए मोहब्बतें देखकर अशोका चाचा को भी यही लगता है कि यह जीरो स्वदेश के लिए कुछ करेगा। एक दिन बिल्लू बार्बर का *
हे राम* कहते हुए ओम शांति ओम (स्वर्गवास) हो जाता है।

स्मगलर डॉन जिन्हें सब किंग अंकल कहते है, उनकी नज़र राजू पर पड़ती है। वह उसका जोश देखकर उसे अपने अड्डे पर बुलाता हैं। अपने साथ काम करने की ऑफर देता हैं और बदले में उसे ढेरों पैसा देता हैं। जिससे राजू अपने लिए अच्छे कपड़े और जुते खरीदता है। जब वो उन्हें पहनकर घर आता है तो सब कहते हैं राजू बन गया जेंटलमैन

राजू बहुत सारे पैसे वीर जारा को भी देता है और कहता है मैं हूं ना अब इस शादी की पहेली को मैं सुलझाऊंगा। मुझे पता है तुम दोनों एक दूसरे को दिल से चाहते हो। तुम्हें देखकर ही लगता है रब ने बना दी जोड़ी

तुम दोनों यहाँ से दूर चले जाओ और भाग कर शादी कर लो। राजू के दोस्त करण अर्जुन उसे समझाते हैं कि वह गलत लोगों की संगत में पड़ गया है जिसका अंजाम बहुत ही खतरनाक होगा!

लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनता और कहता है कि डियर ज़िंदगी एक बार ही मिलती है। अब वह वन टू का फोर करेगा। रईस बनने लिए हमें कभी हाँ कभी ना कहना पड़ता है।

डॉन उसे अपने अड्डे पर कोयला दिखाता हैं जो की नकली होता है। जिसके जरिए वो लोग चरस की स्मगलिंग करते हैं।
वे राजू को *परदेश* भेजना चाहते हैं और वह यस बॉस कहता हुआ चेन्नई एक्सप्रेस पकड़ता है और बाद में सीधा परदेश निकल जाता है।

( इंटर्मिशन )

हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी में इस दिलवाले की मुलाकात माया मेम साब से होती है। जिसका जमाना दीवाना होता है, लेकिन वह देवदास से प्यार करती है।

राजू माया से कहता है हम तुम्हारे हैं सनम जब तक है जान तुम्हें ही चाहेंगे। माया उससे पूछती हैं तुम मुझे कब से प्यार करने लगे? वह कहता है जब हैरी मेट सेजल तभी अपन ने तुमको देखा और अपना दिल दे बैठा। लेकिन माया राजू से कहती है अपने काम पर ध्यान दो और जो करने आये है उसे करके स्वदेश लौट जाओ।

वो उससे कहता है लड़कियाँ तो यहाँ पर बहुत है फिर भी दिल है हिंदुस्तानी इसलिए तुम ही बनोगी मेरी रानी। मुझे कभी अलविदा ना कहना क्योंकि अब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

एक दिन राजू दुबई में पकड़ा जाता है। पूछताछ करने पर अपना नाम माय नेम इज खान बताता है। जब पुलिस उससे पूछती हैं कोयले में चरस कैसे आया तो वो कहता है राम जाने

लेकिन पुलिस उसकी इतनी पिटाई करती है कि वह डर के मारे सब सच उगल देता है कि वह राजू नहीं उसका डुप्लीकेट गुड्डू है। राजू तो डॉन के अड्डे पर बंधा हुआ है।

जब करण अर्जुन को यह बात पता चलती है तो आर्मी लेकर राजू की मदद करने वहाँ पहुँच जाते हैं। एनकाउंटर में डॉन की मौत हो जाती है। इसके बाद सबसे बड़े राज पर से पर्दा उठता है की राजू एक फौजी है और आर्मी के सीक्रेट मिशन पर डॉन को पकड़ने के लिए उनके अड्डे पर गया था। लेकिन डॉन उसे धोखे से बंदी बना लेता है और उसी के डुप्लीकेट गुड्डू को स्मगलिंग के माल के साथ दुबई भेज देता है।

देवदास जो की हकीकत में सीबीआई चीफ होते हैं माया को अरेस्ट करके हिन्दुस्तान ले आते हैं और कहते है ओह डार्लिंग यह है इंडिया ,अपनी बाकी जिंदगी अब जेल में बिताना। हमारे फिल्म के हीरो राजू को गाँव की लड़की गौरी से प्यार हो जाता है। इन्हें देखकर सब यही कहते हैं इंग्लिश बाबू देसी मेम
आप लोग मोबाइल नीचे रखकर कहाँ जा रहे हैं? पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त! फिर मिलेंगे किसी अगली कहानी में..

#sumitkikalamse
#laughterkefatke
#filmy
#movie story
#srk fans
#shahrukh khan
#ye kahani hai jara hat ke
#creativity

 

निर्माता निर्देशक एवं पटकथा लेखन
सुमित मानधना ‘गौरव’, सूरत (गुजरात)

यह भी पढ़ें :-

डिजिटल मनी ऑर्डर | Laghu Katha Digital Money Order

2 COMMENTS

  1. I had devoted my lots of time and hard work in this creativity. Please post your valuable feedback and share this to others also.

  2. Wow maine abhi puri padhi bhi nahi aur sach me face par smile aa gaya kya set kiya hai ek ek word, 😃 just wow 🤩🙌👏👏👏👏👏👏👏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here