आज का रंग- गाइड के संग

जो खुद के लिये जीता उसका एक दिन मरण पर जो…दूसरों के लिये जीता हमेशा उसका स्मरण…!!!
मिडिल क्लास होने का फायदा-चाहे BMW का भाव बढ़े या AUDI का या फिर नये वर्जन का I PHONE लॉन्च हो जाये,कोई फर्क नहीं पड़ता…!!
दर्जी शायर भी था- नाप लेते बोला-अपने ज्यादा हों तो आस्तीन में गुंजाइश रख दूँ…!!!
जरूरी नहीं कीड़ा दाँत में ही मिले और क्या कहूँ? -समझदार को इशारा ही काफी है…!!!
उनके दिल का गैस कनेक्शन ही ऑफ था,हम ही नादान थे जो बिना मतलब लाइटर ही मारते रहे!
ये लोग जनता को मरा हुआ समझते हैं इसलिये…सफेद कपड़े पहनते हैं…!!!
कैसे क्या बतायें?-अपने तो जीने के अंदाज़ ही निराले हैं…होंठों पे रहती मुस्कान,अंतर्मन में भरे छाले हैं…!!!
सामाजिक भेदभाव का उदाहरण-मिसेज ओबराय के हसबैंड ड्रिंक करते…सरला का पति शराब पीता…शान्ता बाई का आदमी बेवड़ा है…!!!
45 प्लस वालों का प्यार…गमले के पौधे जैसा होता…हरा भी रहना और हद में भी रहना…!!!
नाना पाटेकर ने अपनी शादी के कार्ड के नीचे क्या लिखा होगा? ज़वाब-आ गये मेरी मौत का तमाशा देखने…!!!
फ़ौज में एक पाकिस्तानी सिपाही छुट्टी मांगने बड़े अफसर के पास गया और बोला- बड़े साहब,छुट्टी चाहिये,अब्बू मर गये हैं,साहब ने छुट्टी दे दी! कुछ महीनों बाद फिर सिपाही उन्हीं के पास गया और कहा-साहब छुट्टी चाहिये,अम्मी गुज़र गई हैं!बड़े साहब ने छुट्टी मंजूर करते हुए कहा,ओह! बहुत बुरा हुआ, ठीक है,जाओ!इस तरह सिपाही ने कई बार कभी अम्मी कभी अब्बू गुजरने की छुट्टी ले ली!अगली बार छुट्टी लेने पहुँचा तो बड़े अफसर ने कड़क कर पूछा- आखिर कितने अम्मी अब्बू हैं तुम्हारे? सिपाही ने बड़ी मासूमियत से ज़वाब दिया-क्या बताऊँ,साहब?? जब अब्बू मरते हैं तो अम्मी शादी कर लेती है और जब अम्मी मरती है तो अब्बू दूसरी शादी कर लेते हैं..!!!
न जाने कैसे लोग खुद को खुदा मान लेते हैं,मेरा तो अभी इन्सान होने का सफर भी बाकी है…!!!
अपना बच्चा रोये तो दिल मे दर्द होता है,दूसरे का रोये तो सिर में….अपनी बीवी रोये तो सिर में दर्द होता है और दूसरे की रोये तो दिल में!…सच में प्रभु!तुम्हारी तो माया भी बस अपरम्पार ही है…!!!
कड़वा सच-नौकर बनने के लिये कई बड़ी बड़ी डिग्रियाँ चाहियें पर…मालिक बनने के लिये किसी प्रकार की डिग्री नहीं…!!!
बहु सिर में बहुत दर्द हो रहा है-सास के ये कहने पर बहु- कुछ देर अपनी बेटी से बात किया करो माँ जी…सास के क्यों पूछने पर बोली-आपने तो सुना तो होगा माँ जी,ज़हर ही ज़हर को मारता है…!!!
वो कहते थे,हमारा क्या है जी,हम तो झोला उठा कर चल देंगे…शेयर मार्किट इस तरह नीचे गिरती रही तो मिडिल क्लास के हाथ में झोला ही रह जायेगा…!!!
पति बाथरूम में नहाने के बाद- सुनो, तौलिया देना!पत्नी चिल्ला कर-हमेशा बिना तोलिये के ही नहाने जाते हो,अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूँ! आप
बनियान भी धो कर नल पर ही टांग देते हो,वो भी मैं उठाऊँ, नहाने के बाद वाईपर भी नहीं चलाते!कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने!गीले गीले बाहर निकलते हो,पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे,फिर उस पर मिट्टी पड़ेगी,तो सब जगह गन्दी हो जायेगी!पता है न,काम वाली बाई उस पर फिसल गई थी,तीन दिन तक नहीं आई थी,मेरा क्या हाल हुआ काम कर कर के!अब तुम चाहते क्या हो?मैं भी फिसल कर गिर गई तो तुम्हें नानी याद आ जायेगी,दिन में तारे दिखेंगे,तभी तुम्हें मेरी कीमत का पता लगेगा,होटल से मंगा कर खाना! दो दिन में ही होश ठिकाने आ जायेंगे तुम्हारे!पति तो बेचारा मन में यही सोचता ही रह गया
गया कि साला!नहा के गलती करी या तौलिया भूल के या फिर शादी कर के…!!!
एक बुजुर्ग ने बच्चे से पूछा- बेटा,पढ़ाई कैसी चल रही है?ज़वाब-आपकी जिन्दगी की तरह बुजुर्ग के क्या मतलब पूछने पर बच्चे का ज़वाब था–राम भरोसे…!!!
घर आये मेहमान बुजुर्ग ने बच्चे से पूछा-बड़े हो कर क्या बनोगे? बच्चे का ज़वाब था-बड़ा होने पर कुछ भी बनूँ, पर किसी के घर जा कर ऐसे प्रश्न नहीं करूँगा…!!!
पैसे और शरीर का कभी घमन्ड मत करना क्योंकि… मौत आने से पहले OTP नहीं भेजती…!!!
खर्राटा एक ऐसा म्यूज़िक जिसे बजाने वाला खुद सुन नहीं पाता पर दूसरों की बैंड जरूर बजा देता…!!!
सिर्फ एक गलती की देर…लोग भूल जायेंगे आप कितने अच्छे थे…???

Dr. Priyanka Soni

डॉ. प्रियंका सोनी “प्रीत”

जलगांव

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *