Poem hans lo jara

हंस लो जरा मुस्कुरा लो | Poem Hans lo Jara

हंस लो जरा मुस्कुरा लो

( Hans lo jara muskura lo ) 

 

हंस लो जरा मुस्कुरा लो
जिंदगी है चार दिन की

खुशियां तुम मना लो
कल किसने देखा है

खिली सरसों के जैसे
हंसो खिलखिला लो तुम

पतझड़ की आंधी में टूट
बिखर जाओगे जब

यादों के पन्नों मे बस
फिर रह जाओगे तुम

मिले इन चंद लम्हों को
जी कर अपना बना लो

खुशनुमा यादों के पन्ने
दिल में समा लो तुम

 

डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

मां के आंगन की मिट्टी | Dr. Preeti Parmar Poetry

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *