मार्तण्ड साहित्यिक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था (भारत) लखनऊ पंजीकृत के तत्वावधान में संस्थाध्यक्ष डॉ एस.पी. रावत के द्वारा आयोजित आज जनवरी 2023 की माह की मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आंनलाइन किया गया।
जो कि डॉ राजेन्द्र साहिल जी लुधियाना पंजाब, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इ० जयप्रकाश मुंशी राम शर्मा जी नागपुर महाराष्ट्र एवं विशिष्ट अतिथि प्रथम आ. आशा शैली जी हल्द्वानी उत्तराखण्ड विशिष्ट अतिथि द्वितीय श्री सुबोध कुमार शर्मा जी उत्तराखण्ड तथा अति विशिष्ट अतिथि डॉ० अलका अरोडा जी देहरादून उत्तराखण्ड व विशेष अतिथि -प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ रश्मि लहर जी लखनऊ की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी विदुषी / विद्वान कवियों/कवयित्रीयों साहित्यकारों ने अपनी -2 प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार
सर्व श्री डॉ राजेन्द्र साहिल जी लुधियाना पंजाब,
इ० जयप्रकाश मुंशी राम शर्मा जी नागपुर महाराष्ट्र,
सुबोध कुमार शर्मा जी उत्तराखण्ड,
आ.आशा शैली जी हल्द्वानी उत्तराखण्ड,
सत्य पाल सिंह “सजग” नैनीताल उत्तराखण्ड,
राम रतन यादव “रतन” जी खटीमा उत्तराखण्ड,
डॉ सरस्वती प्रसाद रावत लखनऊ,
साधना मिश्रा लखनवी,
लक्ष्मी बीना भट्ट बड़शिलिया उत्तराखण्ड,
अलका गुप्ता लखनऊ,
जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान,
रेनू वर्मा लखनऊ,इन्दु भार्गव जयपुर राजस्थान,
डॉ अलका अरोडा देहरादून उत्तराखण्ड जी.एल.गांधी सीतापुर,
रश्मि लहर जी लखनऊ,
कृष्ण देव यादव झारखण्ड,
सुमन मिश्रा सीतापुर, डॉ सुधा मिश्रा लखनऊ,
उमाशंकर यादव ‘निशंक’ उन्नाव,
सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ,
अरविन्द रस्तोगी लखनऊ,
चौ० लाला राम फौजदार भरतपुर राजस्थान,
रीमा मिश्रा वेस्ट बंगाल,
राजर्वधन एटा,
लालता प्रसाद गुर्जर लखनवी,
संजय सागर लखनऊ,
नवीन चंद्र बैसवारी लखनऊ,
कवि जयनाथ गया बिहार,
जयवंती शोभा रंगू मारिशस,
संतोष सिंह हंसौर बाराबंकी,
प्रवीणा कुमारी सहरसा बिहार,
अंजलि गोयल बिजनौर,
ललतेश कुमार बदायूं,
प्रेम शंकर शास्त्री लखनऊ,
डॉ सविता वर्मा मुजफ्फरनगर
राकेश दुलारा मुजफ्फरनगर,
डॉ मेहंदी हसन खान फहमी लखनऊ,
आभा मिश्रा राजस्थान,
नन्द किशोर जोशी उत्तराखण्ड,
रंजित तिवारी कटिहार बिहार,
रीतु प्रज्ञा दरभंगा बिहार,
बबली मौर्या, ममता प्रीति श्रीवास्तव गोरखपुर,आदि।
हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका। अन्त में संस्थाध्यक्ष डॉ सरस्वती प्रसाद रावत जी के द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उसके उपरांत धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी।