Poem in Hindi on Bitiya
Poem in Hindi on Bitiya

बिटिया तू हो गई है अब स्यानी

( Bitiya tu ho gayi hai ab shayani ) 

 

मेरी प्यारी बिटिया रानी तू हो गई है अब स्यानी,
मेरे कलेजे के टुकड़े अब न करों कोई मनमानी।
समझा रहें है आपको आज आपकें नाना-नानी,
हर लड़की की विधाता ऐसी लिखता है कहानी।।

आपकें विवाह के खातिर मैं देकर आया ज़ुबान,
निपुणता-कर्मठता से बनाना अब वहां पहचान।
मान-सम्मान करना सभी का रखना स्वयं ध्यान,
मुसीबतों का करके सामना बनके रहना चट्टान।।

यह जीवन है ऐसी यात्रा जो स्त्री बिना निराधार,
वंश बढ़ाकर पालन करती भरा है त्याग अपार।
बिटिया अपना साथ था बस इतने ही समय का,
जुदाई का कहर सहना आप हो गई समझदार।।

मेरी प्यारी लाड़ली ना करना सोच फ़िक्र हमारी,
यही दस्तूर है जमाने का व मेरी भी ज़िम्मेदारी।
बस कर दूं पीलें हाथ तुम्हारे और कर दूं विदाई,
दो परिवार को जोड़कर रखती समझदार नारी।।

अपनों से बिछुडने का तुम दुख कभी ना करना,
नूतन‌ नये रिश्तो में मिश्री जैसे घुल-मिल जाना।
विदाई समारोह के समय तुम आंसू नही बहाना,
ख़ुश होकर ससुराल जाना सुध-बुध लेते रहना।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here