फुटपाथ पर | Footpath par
फुटपाथ पर
( Footpath par )
( Footpath par )
आई लव यू ( I love you ) आई लव यू के मर्म में, अपनत्व अमिय धार प्रेम जप तप लगन , तन मन मुदित भाव । निहार अक्स आकर्षण, जीवन सौम्य शीतल छांव । शब्द अर्थ अभिव्यंजना , हृदय श्रोत मधुरता अपार । आई लव यू के मर्म में,अपनत्व अमिय धार ।। अंतराल…
स्वतंत्र भारत स्वाधीन भारत ( Swatantra Bharat Swadhin Bharat ) अंग्रेजों के शासन से पहले भारत सोने की चिड़िया था, दूध की नदियां बहती थीं और धरती उगाती सोना सा, छल कपट की नीति से अंग्रेजों ने गुलाम बनाए रखा, रक्त चूसकर ले गए सब भारत माता के आंचल का !! भारत माता के…
निर्भीक बनो आक्रामक नहीं ( Nirbhik bano akramak nahin ) निडर बने निर्भीक बने स्वाभिमानी बन जाए। आक्रामक स्वभाव उग्र मित्र कभी ना बनाए। बुलंद हौसलों से बुलंदी सफलता मेहनत पाती। मधुरागिनी कोयल काली वाणी सबको भाती। जोश जज्बा हौसलों से पराक्रमी पहचान बनो। वीर वसुंधरा भारती है बड़ी निराली शान बनो। बलवीर हो…
धरोहर ( Dhrohar : Kavita ) ->बड़ी सुरक्षित हैं मेरे पास , तेरी धरोहर . . . . ॥ 1 .समेटकर रखी है मैंने , तेरी सारी यादों को । ये अक्सर आती हैं,और रूला देती हैं मुझे । नम हो जाती हैं मेरी आँखें , झरने सी बहती हैं । सजाकर रखी हैं…
तु खुदकी खोज में निकल ( Tu khud ki khoj mein nikal ) तु खुदकी खोज में निकल, तुझे किसकी तलाश हैं, तु निराशा के बादलोसे आशा का सावन है ।। तु कोहिनूर सा हिरा है, तुझे क्यों सितारो की तलाश है। तु खुद हमराही है, हमसफर क्यो तलाश है । तु खुद सावन…
नये साल में! ( Naye saal mein ) आओ मोहब्बत का फूल खिलाएँ नए साल में, बहे न कहीं इंसानियत का लहू, नए साल में। अंधेरे न लूट पाएँ अब उजालों की दौलत, कोई गमगीन लम्हा न फटके नये साल में। धरती भी महके और ये फिजायें भी महकें, उगेंगे ख्वाबों के दरख्त देखो…