Jab Wo Had se Guzar Gaya

जब वो हद से गुजर गया | Jab Wo Had se Guzar Gaya

जब वो हद से गुजर गया

( Jab Wo Had se Guzar Gaya )

जब वो हद से गुजर गया।
मैं भी वादे से मुकर गया।

आता नहीं है अब भी बाज।
लोग कहते हैं कि सुधर गया।

देखा उसे सरहद पार करते।
पूछते हैं सबसे किधर गया।

भूख को पूछना है तो उससे पूछो।
निवाला छूट कर जिसका बिखर गया।

वक्त ने जिसको भी जकड़ा
थपेड़ें उसकी खा वो निखर गया।

सुदेश दीक्षित

यह भी पढ़ें:-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *