Mujhe Sambhalo

आनंद त्रिपाठी की रचनाएँ

लिखो नवल श्रृंगार

फूलों की मकरंद है छाया हर्ष अपार
उठो कवि इस भोर में लिखो नवल श्रृंगार

लिखो नवल श्रृंगार प्रेम की अनुपम धुन में
हो कोई न द्वंद कभी इस चंचल मन में

अरुणोदय की झलक तुषार की कैसी माला
भ्रमर गीत यह मधुर गान है रस वाला

यही अवधि है बजें दिलों के तार
उठो कवि अब लिख दो नया श्रृंगार||

मुक्तक

( 1 )

होंठ गुलाबी नयन कटीले फूलों से तेरे गाल प्रिये
चंचल मन पर दखल दे रहे ये घुघराले बाल तेरे

प्रेम पथिक में लुटे हुए हम आशिक पागल मान प्रिये
मुझको भी अब अपना लो न सच कहता हूँ बात प्रिये||

( 2 )

इस ठहरे हुए पानी को आब-ए-ज़मज़म करदे
नेक बंदो को इबादत सिखा दे इतना तो करम कर दे

भूखे बच्चे जो लिए हैं अपने हाँथो में कांसा
या खुदा भर दे झोली इन बच्चों पर तो रहम कर दे||

डॉक्टर साहब का संघर्ष

आनंद त्रिपाठी “आतुर “

(मऊगंज म. प्र.)

यह भी पढ़ें:-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *