Ardh Sainik Bal

अर्धसैनिक बल | Ardh Sainik Bal

अर्धसैनिक बल

( Ardh Sainik Bal ) 

 

यें देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान
जिसकी रक्षा करतें है जवान ।

इसमे सेना के है अनेंक प्रकार
डयूटियां रहती जिसमें अपार ।

जल सेना थल सेना वायु सेना
मुख्य प्रकार की यें तीन सेना ।

अर्ध सैनिक बल भी है यें सेना
किन्तु सुविधा इसे कम मिला ।

ना पेंशन है नही पैरा अलाउंस
शहीद दर्ज़ा डयूटी करें जा ।

ड्यूटियां सबकी है एक समान
ट्रैनिंग, हथियार व रैड़ समान ।

मरने का तरीक़ा भी है समान
सैन्य सुविधाएं नही है समान ।

निवेदन करें सभी पैराजांबाज़
मिलें हमको हक सेना समान ।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *