Latest Article

Ab Lagega Star Tumhare
कविताएँ

अब लगेगा स्टार तुम्हारे | Ab Lagega Star Tumhare

अब लगेगा स्टार तुम्हारे ( Ab Lagega Star Tumhare ) रख हौंसला वीर जवान ग़म के दिन गुज़र जाएंगे,ख़तरो के मंडराते हुए यह बादल भी टल जाएंगे। पसीना बहाना रक्त बचाना अच्छे दिन भी आएंगे,जब लगेगा स्टार तुम्हारे लोग तालियां बजाएंगे।। इन ऑंसुओं को पीते पीते तुमने वर्षों गुज़ार दिए,बस बहुत हो गयी नौकरी फिर…

शब्दाक्षर के राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान के साहित्यकार हुए सम्मानित
साहित्यिक गतिविधि

शब्दाक्षर के राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान के साहित्यकार हुए सम्मानित

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ के बैनर तले गोमती नगर, लखनऊ के कसाया इन रिसार्ट में त्रिदिवसीय सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रमुख बुद्धिनाथ मिश्र एवं व्यवस्था प्रमुख संतोष हिन्दवी की देखरेख में आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ही आकर्षक एवं उत्साहवर्धक रहा। कार्यक्रम…

Sanam Mujhe Milo Kabhi
ग़ज़ल

सनम मुझे मिलो कभी | Sanam Mujhe Milo Kabhi

सनम मुझे मिलो कभी ( Sanam Mujhe Milo Kabhi ) सनम मुझे मिलो कभीनदी बनो बहो कभी अभी न जाओ छोड़करसनम मुझे कहो कभी सनम के मौन प्यार कीपुकार तुम सुनो कभी कहे बिना सुने बिनाझुके बिना झुको कभी बसे हो पत्थरों में तुमहृदय में भी बसो कभी जुड़ो किसी से भी मगरस्वयं से भी…

Aao Pyaar Karen
कविताएँ

आओ प्यार करें | Aao Pyaar Karen

आओ प्यार करें ( Aao Pyaar Karen ) आओ प्यार करें,गुलों को हार करें,रूठें इक दूजे से,और मनुहार करें, बीते जो दिनमान,उनको याद करें,आने वाले पल का,स्वागत इंतजार करें,आओ प्यार करें। आभा गुप्ताइंदौर (म. प्र.) यह भी पढ़ें :-

Bahon Mein Jab
ग़ज़ल

बाहों में जब वो आएंगे | Bahon Mein Jab

बाहों में जब वो आएंगे ( Bahon mein jab bahon woh aayenge ) बाहों में जब वो आएंगे।ग़म ख़ुशियों में ढल जाएंगे। याद उन्हें जब आएंगे हम।मन ही मन वो मुस्काएंगे। अ़र्ज़ -ए-तमन्ना पर वो हमारी।ग़ौर कभी तो फ़रमाएंगे। रह-रह कर यूं दिल वो हमारा।देखें कब तक तड़पाएंगे। इक दिन ऐसा भी आएगा।गीत हमारे सब…

भुवाल माता
कविताएँ

नवरात्रि पर्व (अश्विन )

नवरात्रि पर्व (अश्विन ) भुवाल माता पर आस्था अम्बर हैं ।यह निश्छल ,अविरल , अपलक है ।यह सत्यं-शिवं -सुन्दरं क्षेमंकर हैं ।यह आत्म पथ फलदायी सुखकर है ।भुवाल माता का स्मरण सदा सुखदायी है ।भुवाल माता पर आस्था अम्बर हैं ।जब तक रहता है नील गगन में तारातब तक छविमान दिखता लगता प्याराजब अपने उच्च…

Par tu Badal Gaya
ग़ज़ल

पर तू बदल गया | Par tu Badal Gaya

पर तू बदल गया ( Par tu Badal Gaya ) मौसम विसाले यार का फिर से निकल गयामैं तो वहीं खड़ी रही पर तू बदल गया मिसरे मेरे वही रहे मौज़ूं फिसल गयामेरी ग़ज़ल पे तेरा ही जादू जो चल गया ममनून हूँ सनम मैं करूँ शायरी नईनज़रों पे मेरी तीर मुहब्बत का चल गया…

Hairat hi Sahi
ग़ज़ल

हैरत ही सही | Hairat hi Sahi

हैरत ही सही ( Hairat hi Sahi ) मुझको सच कहने की आदत ही सहीहो अगर तुझको तो हैरत ही सही तंज़ और तल्ख़ी का आलम तौबाउनकी बातों में हक़ीक़त ही सही हम ज़ुबां रखते हैं मुहब्बत कीतेरे लब पे है कुदूरत ही सही दिल को भाए जो वही करते हैंदेते वो हमको नसीहत ही…

मनभावन
गीत

मनभावन | Manbhawan

मनभावन ( Manbhawan ) मनभावन प्रतिबिम्ब तुम्हारे ,जब सुधि में उतराये हैं ।पाँव तले कंटक भी हों यदि हम खुलकर मुस्काये हैं ।। क्या दिन थे वे जो कटते थे लुकाछिपी के खेलों मेंबन आती थी अनायास जब मिल जाते थे मेलों मेंचूड़ी ,कंगन ,बिंदिया, गजरा देख-देख हर्षाये हैं ।।मनभावन ————— बागों में हर दिवस…

Sapno Ki Udaan
कविताएँ

सपनों की उड़ान | Sapno ki Udaan

सपनों की उड़ान ( Sapno Ki Udaan ) सपनों की उड़ान,छू लेती ,आसमान ।करती पूरे ,अरमान ।लाती है ,ये मुस्कान ।भर देती , दिल में जान ।अलग है , इसकी शान ।अद्भुत है ,ये उड़ान ।वाह ,सपनों की उड़ान । श्रीमती प्रगति दत्तअलीगढ़ उत्तर प्रदेश यह भी पढ़ें :