ए ज़िन्दगी! | Aye Zindagi
ए ज़िन्दगी!
( Aye Zindagi )
उसे
चुन
लिया
जिसे
चाहा
नहीं
था
कभी…..
मुझे
मुआफ़
कर
ए ज़िन्दगी!
डॉ जसप्रीत कौर फ़लक
( लुधियाना )
बचकर रहना ( Bachkar rahana ) फ़िज़ा की हवाओं में जहर है घुला हुआ सांस भी लेना तो संभलकर फिसलन भरे हैं रास्ते कदम भी रखना तो संभलकर नीयत मे इंसानियत है मरी हुयी जबान पर शराफत है मगर मुश्किल है किसी पर यकीन करना चाहते हो यदि बचकर रहना, तब रिश्ते में बंधना…
लक्ष्य ( Lakshya ) लक्ष्य बना लो जीवन का तुम फिर सपने बुनना सीखो छोड़ सहारा और किसी का खुद पथ पर चलना सीखो लक्ष्य नहीं फिर जीवन कैसा? व्यर्थ यहां जीना तेरा साध लक्ष्य जीवन का अपने चल पथ का चीर अधेरा लक्ष्य बिना ना मंजिल मिलती न मिलता जीवन आधार…
धूल रहे ना मन आंगन में ( Dhool rahe na man aangan me ) लो आ गई दिवाली भाई, कर लो साफ सफाई। धूल रहे ना मन आंगन में, कर लो थोड़ी चतुराई। मन का मेल मिटाओ प्यारे, उजियारा घट कर लो। मनमंदिर में दीप जलाओ, सद्भाव प्रेम उर भर लो। मन का कोना-कोना…
मै भी उड़ना चाहती हूं ( Mai bhi udna chahti hoon ) सपनों में जीना चाहती, जिंदगी से लडना चाहती हूं मै जीवन को तलाशना चाहती हूं हीरे की तरह चमकना चाहती , संस्कारों के परदे को हटाना चाहती, मै दुनिया की बेडियों से आजाद होना चाहती हूं, कमबख्त जिंदगी को कुछ देना चाहती…
हद से ज्यादा फूलो मत ( Had se jyada phoolo mat ) गफलत मे रह झूलो मत, मर्यादा कभी भूलो मत। हद से ज्यादा फूलो मत, अपनों को भी भूलो मत। मर्यादा कभी भूलो मत अपने अपने ही होते हैं, अतुलित प्रेम भरा सागर। मोती लुटाते प्यार भरा, अपनों से ही मिलता आदर।…
नव वर्ष 2023 ( Nav Varsh 2023 ) नव वर्ष नूतन वर्ष की सभी को शुभकामनाएं पुष्पित पल्लवित होते रहे यही है दुआएं कदम दर कदम बढ़े जाएं यही कामनाएं राष्ट्रहित जन कल्याण की हो प्रबल भावनाएं कलुषित विचार त्याग हो नयी धारणाएं जाति धर्म विद्वेष से परे नया समाज बनाए डॉ प्रीति…
Dr. Jaspreet Kaur “Falak” ji ka ‘ Andaaj e bayan ‘ sabse juda sa hai.Dil ki gehrai se unhone lafjon ko chua toh hai.
Navin Sharma ‘tanha’. Ludhiana.