शरद चाँदनी

शरद चाँदनी | Sharad Chandni 

शरद चाँदनी ( Sharad Chandni ) चली है ..पवन शीतल मंद सुगन्ध नूपुरखिले खिले हुए हैशरद की चाँदनी मेंकुन्द के फूलचंद्र पूर्ण आकार सोलह कलाओं को संग लियें उदित हुआ बदली तेजपुंज से भरी-भरीहो रही है अमृत वर्षाआकाश से आज बरस रही है शरद चाँदनीहै ओस की बूँद में भीअमृत बूटी चूर्णसब रोगों का होगा नाशमाँ…

Kavita kaagaz ke putle mat funko

बिता दशहरा | Bita Dussehra

बिता दशहरा ( Bita Dussehra ) नव दिन नवमी बीती दशहरा बीत गयादस दिन में एक शब्द न लिख पाया। असुरों का वध कर देवों को भय मुक्त कियामहिषासुरमर्दिनी रक्तबीज का खून पिया। हे माता रानी चरण वंदन अभिनन्दनदुनिया दारी में बहुत कुछ छूट गया। वर दे वरदायिनी जगत कल्याणीछुट जाएं काम क्रोध मद लोभ।…

सफल जीवन उसने ही पाया!

सफल जीवन उसने ही पाया!

सफल जीवन उसने ही पाया! आया है सो एक दिन जाएगा,पर,जाने से पहले पछताएगा।कुछ काम तो कर ले बन्दे !वर्ना बच्चों के बीच शर्माएगा। बचपन, जवानी और बुढ़ापा,जीवन का हर रंग गहरा पा।अच्छा बोयेगा,अच्छा काटेगा,हरा-भरा-सा आजीवन रहेगा। बचपन में जिसे संस्कार मिला,पढ़ने का अच्छा आधार मिला।जवानी उसकी पहचान बनातीताकत भी राष्ट्र के काम आती। कुसंस्कारों…

तुझ से जुड़ा इंतज़ार

तुझ से जुड़ा इंतज़ार

तुझ से जुड़ा इंतज़ार यह कहना आसान है कि “भूल जाओ उसे,”पर जिसने सच्चा प्रेम किया, वो उसे भला कैसे भूल पाता।जिस दिल में बसी हो वो आरज़ू बनकर,उसकी यादों से इंसान कभी दूर नहीं जाता। हर रात खामोशियों में उसकी सदा गूंजती है,हर सुबह उसकी चाह में दिल मचल जाता।वो पास नहीं, फिर भी…

तुम बिन अधूरा प्रेम

तुम बिन अधूरा प्रेम

तुम बिन अधूरा प्रेम आंखों में भरा घना सा अंधेरा,पर तुम्हारे बिना मैं सो ना सका। दिल में बंद असह्य पीड़ाओं का समंदर,फिर भी उछलती लहरों जैसा रो ना सका। कमी रह गई शायद मेरे प्यार में कुछ,जो ईश्वर ने जुदा कर दिया हमें। टूटकर बिखर गया हमारे इश्क का हार,शिद्दत से संभाले हुए एहसासों…

किताब जिंदगी की | Kitaab Zindagi ki

किताब जिंदगी की | Kitaab Zindagi ki

किताब जिंदगी की ( Kitaab Zindagi ki ) जिंदगी की किताब मे,अभी कुछ पन्ने खाली हैं ,आओ रंग दें उन्हे भी ,जो पल अभी बाकी हैं ।न जाने कब जिंदगी कीशाम हो जाए,न जाने कब शाम तो आए ,पर सुबह न आए।हर सांस पर अटकी है,दूसरी आती हुई सांस, ।न जाने कब प्रबल ,अनहोनी हो…

सहज सुंदरता दिकु की

सहज सुंदरता दिकु की

सहज सुंदरता दिकु की वह मानो जैसे प्रकृति की सुंदरतामेरे हृदय को गहन शांति से भर देती है, उसकी आँखों में बसी अनगिनत भावनाएँसहजता से आकर मुझे भावनाओं से भर देती हैं। माथे पर छोटी सी बिंदी और होंठों पर हल्की मुस्कान उसके,चंचल नदी के प्रवाह को भी थमने पर वोह मजबूर कर देती है।…

पूजे जाते हैं | Puje Jate Hain

पूजे जाते हैं | Puje Jate Hain

पूजे जाते हैं ( Puje Jate Hain ) कहीं भगवान वना पूजे जाते हैं पत्थर।कहीं ठोकर दर ठोकर खाते हैं पत्थर। लिखे थे उसकी किस्मत में शायद पत्थर।तभी लोगों ने मिलकर उसे मारे पत्थर। मिले जो गले आ कर उसने भी नहीं गिला।शिकवा उनसे नहीं हाथ में थे जिनके पत्थर। ख्वाबों में डूबी झील को…

अब भी मैं

अब भी मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ

अब भी मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ आज पुरानी धुन में तेरी आवाज़ सुनी, जैसे किसी ख्वाब की छांव हो,जो पल तेरे संग बिताए, अब भी दिल के करीब हैं,तुझसे बिछड़ गया हूँ, फिर भी मिलने की उम्मीदें अजीज़ हैं।तेरे बिना अब खुशियों की ओर बढ़ने से डरता हूँ,निश्चित कुछ नहीं, फिर भी मैं तेरा…

Satyamev Jayate

सत्यमेव जयते | Satyamev Jayate

सत्यमेव जयते ( Satyamev Jayate ) सत्यमेव जयते ऋषि मुनि सब कहते ।। राम चले सत्य की डगर । मुश्किल में भी नहीं छोड़ा सत्य मगर ।। अपनी राहों में सबको गले लगाया । पाप पुण्य का पाठ सबको पढ़ाया ।। माता-पिता का मान जग में बढ़ाया । सम्मान देकर सबको नाम कमाया।। कर्म से…