युवा कवि मोहम्मद मुमताज़ हसन को ” साहित्य भूषण सम्मान – 2024 “
हमरंग फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर को साहित्यकारों के उत्साहवर्धन हेतु, हिंदी और उर्दू साहित्य के विस्तार में अमूल्य योगदान देने वाले साहित्यकारों को “साहित्य भूषण सम्मान – 2024” प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें टिकारी ज़िला गया, बिहार निवासी युवा कवि और साहित्यकार श्री मोहम्मद मुमताज़ हसन को भी सम्मानित किया गया।…