Urat ba Rangwa

एक रंग मेरा भी

एक रंग मेरा भी

हवााओं में गुलाल एंव अबीर की खुशबु थी l
सर पर भी होली की मस्ती खुमारथी ll

सड़कों के उत्साह में हरा और केसरी कहाँ था l
लगता है , यह भारत का नया दौर था ll

महीनों से हो रही थी , होली की तैयारी l
हर घर की चर्चा थी , अब गुजिया पापड़ की बारी ll

अमीर – गरीब के लिए बनी होली प्यारी l
घृणा , द्वेष , पीड़ा जल कर अब मिलन की आई बारी ll

अदृश्य होगई सूर्य की किरणे होली के रंगों में l
पिचकारी की धार में भी और बौछार में ll

झोली न रही खाली रंगों के भरसक में l
सच कहो ,सज़ गयी ना उषा – निशा भी रंगों की आड़ में ll

बुराई पर अच्छाई की जीत l
यह रंग बी रंग त्योहार की रीत ll

घर से मैदान तक होगी रंग की बात l
तैयारी में सोया नहीं मै पिछली रात ll

होली के दिन बने रंग – राग के l
गुलाल लगाने आई बहाने फ़ाग के ll

चले भी आओ शिखवे भुला के l

अब , आकाश और पृथ्वी भी गुण गाएहोली के ll

रंगों के ऋतु ने आनंद की वर्षा दी l
मन की खटास को मीठी दिशा दी ll

वाहिद खान पेंडारी

( हिंदी : प्राध्यापक ) उपनाम : जय हिंद

Tungal School of Basic & Applied Sciences , Jamkhandi

Karnataka

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *