आई फ्लू | Eye Flu
आई फ्लू
( Eye Flu )
बारिश बुला रही बीमारियां रखना उसका ध्यान,
छूने मत देना प्रभावित व्यक्ति कोई भी सामान।
नाक-कान स्कीन के साथ रखें ऑंखों का ध्यान,
मौसम-करवट बदल रहा बचना सभी इन्सान।।
आज हर तरफ़ा हो रहा है इस वायरस का शोर,
हल्के में नहीं लेना इसको करना बातों पर गौर।
आई-फ्लू नाम है उसका ऑंखों पर पड़ता जोर,
रोज़ अनेंक मरीज़ आ रहें अस्पताल की और।।
ऑंखों का लाल होना और सफ़ेद कीचड़ आना,
लगातार पानी का बहना और सूजन आ जाना।
मीठी-मीठी खुजली एवं ऑंखों में दर्द का होना,
लक्षण अगर ये लगे डाॅक्टर को तुरंत दिखाना।।
ऐसे में ऑंखों को गुनगुने पानी से बार बार धोएं,
साफ़ एवं सूती-कपड़े का ऐसे में इस्तेमाल करें।
मोक्सीफ्लोक्सासिन आई-ड्रॉप्स ऑंखों में डालें,
लक्षण अगर गंभीर लगें डॉक्टर से संपर्क करें।।
ना देखना टेलिविज़न मोबाईल न ही करें प्रयोग,
ऑंख से ऑंख ना मिलाएं घरों मे रहें ऐसे लोग।
आई फ्लू को रोकने में सब लोग करना सहयोग,
काला चश्मा पहनना एवं करना इसका प्रयोग।।