Kavita Nibu

नींबू | Kavita Nibu

नींबू

( Nibu )

 

गैस एसिडिटी और पेट दर्द पलभर में दूर करता,
जिसके स्वाद एवं खुश्बू से हमें ताज़गी मिलता।
कहते है यह मृत-व्यक्ति को भी जिन्दा कर देता,
अगर उसके अन्दर एक भी ये बीज नही होता।।

ये पीले रंग का होता लगता झाड़-काॅंटों के बीच,
मसूड़ों से ख़ून आने वाली समस्या करता सीज।
जान लेना सबसे पहले जिसके फ़ायदे-नुकसान,
५० से १०० वर्षों तक जीवित रहता पेड़ बीज।।

सुंदर-त्वचा बनाकर यह कम करता है वजन भी,
पाचनशक्ति सुधारकर करता बवासीर मदद भी।
ऊॅंचे स्तर पर देता है ये हम सबको विटामिन सी,
मसूड़ों की परेशानी में होता है ये मददगार भी।।

सलाद अचार एवं सब्ज़ी मे भी इसे लेते है काम,
अनेंक स्वास्थ्य के रोगो में यह पहुंचाता आराम।
गुर्दे पथरी, हृदय एनीमिया कैंसर में करता काम,
सिट्रस लिमन वैज्ञानिकों ने दिया जिसको नाम।।

इम्यून-पावर मज़बूत बनाता कई इसके उपनाम,
दीर्घायु का प्रतीक है सीमित मात्रा में लेवें काम।
सदाबहार झाडी मे लगता पीला खट्टा है ये फल,
सुबह गर्म पानी में पीना करेगा अच्छा ये काम।।

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *