Hindi Kavita On Mahatma Gandhi | गांधी बाबा थे महान
गांधी बाबा थे महान
( Gandhi Baba The Mahan )
सत्य-अहिंसा के पुजारी गाँधी बाबा थे महान।
दुनिया में सबसे ऊँची कर गए भारत की शान ।।
आज़ादी के संग्राम के थे वो-एक सच्चे सिपाही।
प्रेम-भाईचारे, मानवता की खातिर सदा लड़ी लड़ाई।।
उस महापुरूष को नमन् करता है सारा हिंदुस्तान ।
सत्य-अहिंसा के पुजारी गाँधी बाबा थे महान ।।
सादा-जीवन उच्च-विचार का करते थे व्यवहार।
संपूर्ण भारतवर्ष को माना अपना ही परिवार।।
वो थे गरीबों के मसीहा , विद्वानों के थे विद्वान ।
सत्य-अहिंसा के पुजारी गांधी बाबा थे महान ।।
जात-पात, छूआछूत का खुलकर विरोध किया।
अंग्रेजों के विरूद्ध सबको एकजुट कर दिया।।
वो खुद थे- भगवतगीता, गुरबाणी और कुरान ।
सत्य-अहिंसा के पुजारी गाँधी बाबा थे महान ।।
सोए हुए भारतीयों में उम्मीद का ‘दीप जलाया ।
लुटेरे अंग्रेज़ों की गुलामी से सबको मुक्त कराया।।
अपना सारा जीवन कर दिया भारतमाता पे कुर्बान ।
सत्य-अहिंसा के पुजारी गाँधी बाबा थे महान ।।
सत्य-अहिंसा के पुजारी गाँधी बाबा थे महान ।
दुनिया में सबसे ऊँची कर गए भारत की शान ।।