Ganga Dussehra

गंगा दशहरा पर देश के दिग्गजों द्वारा ब्रजभूमि पटल पर ज्ञान गंगा की वर्षा

साहित्यिक मंच मथुरा पर हुए मैराथन कवि सम्मेलन में देश के धुरन्धर कवियों ने गंगा मैया की महिमा का वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आ.प्रकाश चन्द्र पाराशर जी डीग-(भरतपुर), मुख्य अतिथि आ.बलराम सरस ( एटा), विशिष्ट अतिथि डॉ.राजकुमार”रंजन”जी (आगरा) तथा *कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीकृष्ण भारद्वाज शास्त्री जी           ( मथुरा) ने किया, शेष गणमान्य अतिथि इस प्रकार थे।

सरस्वती वन्दना आ.रेणु शर्मा”श्रद्धा” जी , वरिष्ठ कवयित्री आ.कुसुम सिंह”अविचल” जी (कानपुर) (अहमदाबाद) ने की, वरिष्ठ साहित्यकारा प्रो० डॉ.अलका अरोड़ा जी (देहरादून), सुनीता सैनी जी (बेंगलूर),आ.जिया बेगम”जिया” जी (धौलपुर), आ.सत्य प्रकाश शर्मा , आ.सुरेन्द्र शर्मा “सागर,”जी श्योपुर,आ.भूदत्त शर्मा जी हरिद्वार(सोटानन्द)जी वृन्दावन (मथुरा), आ.ज्ञानेन्द्र पाण्डेय जी (अवधी-मधुरस अमेठी), आ.सुशील पाण्डेय जी (सुल्तानपुर) आ.रामरतन यादव जी खटीमा -(ऊधम सिंह नगर) ने भाग लिया , डॉ. रोशनी किरण जी, रचना शास्त्री, सन्तोष “,सम्प्रीति” विभाराज” वैभवी, गार्गी कौशिक, रानी मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव, आ.सोहनलाल शर्मा “प्रेम”जी,मोहन सिंह कुशवाहा जीआ.

सुरेश फौजदार जी, वेद प्रकाश सिंह जी, आनन्द खत्री जी, शिवप्रताप चौहान जी आदि कवि-कवयित्री परिस्थितियों वश कार्यक्रम में जुड़ने में असमर्थ रहे। बड़े-बड़े ज्ञानी श्रोताओं की भीड़ अन्त तक बढ़ती चली गई। कार्यक्रम सुपरहिट रहा। जय गंगा मैया की।

यह भी पढ़ें :-

पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *