घर घर आएंगे राम | Ghar Ghar Aayenge Ram

घर घर आएंगे राम

( Ghar Ghar Aayenge Ram )

 

घर घर राम आएंगे
मर्म धर्म का बतलाएंगे

पुन स्थापित होंगे राम अवध में
फिर से प्राण प्रतिष्ठा होगी
जन-जन के हित साधें राम
नरेश अवध के जय श्री राम

मनु के वंशज कहलाते श्री राम
मर्यादा पुरुषोत्तम है श्री राम
कौशल्या सुत दशरथ के लाल
उच्च नीच सभी को करें निहाल

नहीं किसी से छल कपट भेदभाव
समान दृष्टि सबके संग सम भाव
निशीचर का भी करते उद्धार
साधु संतों को भी करते भवपार

सकल शृष्टि के पालक हैं श्री राम
भज ले प्राणी उनको आठों याम
जय श्री राम ,जय श्री राम
भक्त वत्सल है प्रभु श्री राम
जय श्री राम, जय श्री राम

मोहन तिवारी

( मुंबई )

यह भी पढ़ें :-

सबके राम | Sabke Ram

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *