gond ke laddu

गोंद के लड्डू

गोंद के लड्डू

गोंद के लड्डू, मीठे से स्वाद,
सर्दी की सर्द रातों में, गर्मी का फरमाया आबाद।
ताजगी से भरी, एक खजाना छुपा,
इनमें तो बसी है, सेहत की हर एक ख़ुशबू।

गोंद के लड्डू, नारी की सेहत के लिए वरदान,
बचपन से बुढ़ापे तक, सबके लिए बनाए गए इनका अनोखा सामान।
खुशबू बिखेरे इनसे, स्वाद में कुछ खास बात,
सर्दी के दिनों में, रखे सेहत को निहारती है रात।

गोंद के लड्डू में छुपा है, शक्ति और ताजगी का राज,
मुट्ठी में बंधे, ये जीवन में लाए सुकून और खाज।
आओ सभी खाओ, इनका स्वाद लो,
डॉ. बीएल सैनी से, हर दिन जीने का आनंद को जानो।

डॉ बी एल सैनी
श्रीमाधोपुर सीकर राजस्थान

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *