गुरू | Guru
गुरू
( Guru )
गुरू महान~
उनके चरणों में
सारा जहान
●
गुरू ही सार~
बिन गुरू लगता
जग असार
●
गुरू वंदन~
गुरू त्याग की मूर्ति
गुरू चंदन
●
गुरू ही आस्था~
प्रभु से मिलने का
गुरू ही रास्ता
●
गुरू प्रमाण~
जीवन सार तत्व
गुरू ही प्राण
●
निर्मल जैन ‘नीर’
ऋषभदेव/राजस्थान