International Kavi Sammelan on Dushyant Kumar's death anniversary

“दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”

“दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”

प्रो० डॉ मुन्नालाल प्रसाद जी
ने एक बेहतरीन शाम सजाने का वादा किया पूरा

अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य संगम के मंच पर
अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कवि कवियित्रियों की बगिया

 

अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम के तत्वावधान में साहित्य के अमिट हस्ताक्षर, गजल सम्राट दुष्यंत कुमार की पुण्य तिथि के अवसर पर डॉ. भीखी प्रसाद “वीरेन्द्र,” की अध्यक्षता एवं संस्था के संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम सेे एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, डॉ. मीरा सिंह, फिलाडेल्फि, अमेरिका, डॉ. शिखा रस्तोगी, थाइलैंड, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर एवं श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर उपस्थित थे।

सबसे पहले जम्मू से उपस्थित प्रो. डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी “शांतेय” ने उद्घाटन गीत के रूप में दुष्यन्त कुमार की गजल को सस्वर प्रस्तुत किया एवं संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।


इस अवसर पर देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर दुष्यंत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें

डॉ. ओम प्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी,

डॉ. अलका अरोड़ा, देहरादून,

विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजु’, देहरादून,

शारदा प्रसाद दुबे ‘शरतचंद्र’ थाणे, मुंबई,

भावना सिंह (भावनार्जुन) अलीगढ़,

मधु प्रसाद, अहमदाबाद, गुजरात,

मनोज शर्मा, अर्चना आर्याणी,विभा कुमारी द्विवेदी, सीवान,

डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान,

पुतुल मिश्रा, मोहन महतो, सिलीगुड़ी,

अन्नपूर्णा, मालवीया (सुभाषिनी), दिव्या दुबे, प्रयागराज,

महेश ठाकुर “चकोर”, मुजफ्फरपुर,

ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, डॉ. अनिल कुमार पांडेय “अकेला”, कैमूर,

रमेश माहेश्वरी “राजहंस”, बिजनौर,

पूजा गोयल, मुजफ्फरनगर,

श्री महेन्द्र पुगलिया, कूचबिहार आदि के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

साहित्यकारों ने कहा अलविदा 2022

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *