जिंदगी से ही ढ़ली ऐसी ख़ुशी है

Sad Ghazal | Amazing Urdu poetry -जिंदगी से ही ढ़ली ऐसी ख़ुशी है

जिंदगी से ही ढ़ली ऐसी ख़ुशी है

( Jindagi Se Hi Dhali Aisi Khushi Hai )

 

 

जिंदगी से ही ढ़ली ऐसी ख़ुशी है

चोट दिल पे ही ग़मों की दें गयी है

 

ढूंढ़ता गलियां रहा हर शहर की मैं

की न राहों में ख़ुशी कोई मिली है

 

बेवफ़ाई की राहों में ही ठोकरे खायी

मंजिलें अपनी वफ़ाओ की छूटी है

 

है भरी कब जिंदगी खुशियों से लोगों

जिंदगी  वीरान  अपनी कट रही है

 

जिंदगी में कब ख़ुशी आये न जाने

रोज़ दर पे ही आंखें मेरी लगी है

 

नफ़रतों का जहर पीया है अपनों का

प्यार की कब चाय आज़म ने पी है

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें : –

Romantic Ghazal | Ghazal -वो गली में ही जो लड़की ख़ूबसूरत है बहुत

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *