प्रस्तुत कहानी पूर्ण रूप से काल्पनिक है। इसका किसी भी तरह का किसी से कोई भी संबंध नहीं है। विद्युत उपकरण कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके लेखक ने यह कहानी लिखी है। यदि कोई नाम या घटना किसी से मिलती है तो इसे मात्र संयोग समझा जाए।

“मेरी यह कहानी है जरा हट के,
नाम रखे हैं बड़े सोच समझ के”

रवि सुमित और सुजाता का बेटा था। खेतान परिवार का इकलौता वारिस। रवि खेतान ”
ओरिएंट कॉलेज ”
में पढ़ता था। 6 फुट का हट्टा कट्टा सुन्दर नौजवान। डील डॉल ऐसी कि कॉलेज की सभी लड़कियाँ उस पर फ़िदा थी। लेकिन वह अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की उषा बजाज को दिल ही दिल में चाहता था।

कॉलेज के आख़िरी साल में एक दिन वो उसे गोदरेज रेस्टोरेंट में लेकर जाता है। वहीं पर सबके सामने अपने प्यार का इज़हार करता है, शादी का प्रस्ताव रखता है और लाइफलोंग साथ निभाने का वादा भी करता है।

लड़का अच्छे घर खानदान से होता है इसलिए लड़की के पिता लोकेश गौतम (LG) बजाज और माता लक्ष्मी बजाज दोनों शादी के लिए मान जाते हैं और रवि -उषा की शादी हो जाती हैं। इस तरह खेतान और बजाज दोनों परिवार एक हो जाते हैं और पैनासोनिक रिसोर्ट में आलिशान पार्टी रखते हैं।

शादी के बाद उनका बच्चा होता है जिसका नाम वे लोग सूर्या रखते हैं। कुछ समय बाद सूर्या
” फिलिप्स कान्वेंट स्कूल” में पढ़ने जाता है। वो बड़ा होकर धर्म परिवर्तन कर लेता है और हिंदू से क्रिश्चियन बन जाता है। अपना नाम भी सूर्या से बदलकर सैमसंग कर देता है। सैमसंग ऑर्टेम नाम की कंपनी में जॉब करना शुरू करता है।

कंपनी के मालिक मिस्टर वर्लपूल उसके काम से बहुत इंप्रेस होते हैं। वहाँ पर उसकी मुलाकात हैवेल्स नाम की लड़की से होती है। दोनों में प्यार हो जाता है। जॉब के बाद अक्सर दोनों ऑरेंज कैफे में जाते है और घंटों बातें करते हैं।

कुछ ही दिनों बाद दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के बाद उनके यहाँ जुड़वां बेटे होते है जिनका नाम वे लोग क्रॉम्पटन और वोल्टास रखते हैं।

दोनों बच्चे इतने प्यारे होते हैं कि उषा और रवि अपना सारा गुस्सा भूला देते हैं और पोतों के साथ साथ बेटे बहु को भी अपना लेते हैं। सभी प्यार से मिलजुल कर साथ में रहने लग जाते है।


सुमित मानधना ‘गौरव”

सूरत
#sumitkikalamse
#laughterkefatke

आप लोग मोबाइल नीचे रख कर कहां जा रहे हैं मैं फिर से आऊँगा एक नयी कहानी लेकर एक नए अंदाज के साथ।

यह भी पढ़ें :-

टीम इंडिया को जीत की बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here