Kanha ki Aashnai
Kanha ki Aashnai

कान्हा की आशनाई

( Kanha ki Aashnai ) 

 

अगहन की ठिठुराई में, कान्हा की आशनाई

सनातन धर्म द्वादश मास,
अद्भुत अनूप पावन महत्ता ।
अंतर्निहित मांगलिक प्रभा,
दिग्दर्शन सेतु परम सत्ता ।
मगसर माह दिव्यता अथाह,
रोम रोम अनुभूत कन्हाई ।
अगहन की ठिठुराई में,कान्हा की आशनाई ।।

जनमानस हर्षित गर्वित ,
नदी सरोवर पावन स्नान ।
श्री कृष्ण उपासना आह्लाद,
सर्वत्र जप तप ज्ञान ध्यान ।
प्रेरणा बिंब सुख समृद्धि पथ,
हर पल असीम आनंद रंगाई ।
अगहन की ठिठुराई में,कान्हा की आशनाई ।।

प्रकृति मोहक शीत श्रृंगार,
गर्म खान पान रहन सहन ।
सर्व अनंत कायिक लाभ ,
चिंतन मनन स्तर गहन ।
नीर समीर अठखेलियां,
परिवर्तन प्रभाव रूप ठंडाई ।
अगहन की ठिठुराई में,कान्हा की आशनाई ।।

सतयुग अग्रहायण सदा अग्र,
वर्ष श्री गणेश भव्य उपमा ।
कश्मीर स्थापक श्रेय धारी,
उत्तम उपासनिक भाव रमा ।
परिपूर्ण मनोवांछित कामना ,
सफलता सहज संग पुरवाई ।
अगहन की ठिठुराई में,कान्हा की आशनाई ।।

 

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

यह भी पढ़ें :-

कार्तिक पूर्णिमा स्नान | Kartik Purnima Snan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here