महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ विशाल कवि सम्मेलन
नवलगढ़, कस्बे में स्थित अंगिरा गेस्ट हाऊस में महिला दिवस की पूर्व संध्या को विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कवि सम्मेलन से पूर्व विशाल साहित्य सम्मेलन हुआ।
जिसमें देश की 51 कवयित्रियों ने भाग लिया, कार्यक्रम संयोजक मुकेश मारवाड़ी एवं आयोजक रमाकान्त सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात कवि श्रीकांत पारीक के विशेष सम्मान से हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, विशिष्ट अतिथि सैनी समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, अनोखा सैनी , सुभिता सीगड़, डॉ. श्रवण सैनी, जब्बार, योगेन्द्र मिश्रा, आदि अन्य अन्य विशिष्ट नागरिकजन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में विपिन दुबे, क़ासिम बीकानेरी, शफीक़, प्रशांसा श्रीवास्तव, रजनी श्री दुबे, प्रमिला किरण, पूर्णिमा पाठक, प्रेमलता सोलंकी, पवन पारस, बी.एल. सावन, सज्जन जोशी, संत कुमार सोनी, सहित कई श्रेष्ठ रचनाकारों ने काव्यपाठ किया, कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने किया ।
” ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की शानदार सफलता हेतु, शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष झुंझनू श्री रमाकांत सोनी जी को अपनी हार्दिक बधाई प्रेषित की है “।
यह भी पढ़ें :-
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व दिवस पर हुआ 51 कवयित्रियों का सम्मान