बुद्धसिस्ट | Kavita Buddhist
बुद्धसिस्ट
( Buddhist )
बुद्ध विशुद्ध मुक्ति का मार्ग
बुद्ध विशुद्ध ज्ञान का मार्ग
बुद्ध थर्म नहीं धम्म है
बुद्ध में मानव सम्म है
मन तन वचन तीन ताप
बुद्ध मत में तीन पाप
बुद्ध शर्ण गच्छामि शुद्ध संस्कार
धम्म शर्ण गच्छामि शुद्ध संस्कार
संघ शर्ण गच्छामि मुक्ति दाता
बुद्ध विशुद्ध ज्ञान ध्यान दाता
‘कागा’ बुद्ध कोई अवतार नहीं
बुद्ध मत बुद्धि अवतार नहीं
कवि साहित्यकार: डा. तरूण राय कागा
पूर्व विधायक