चिड़ियों से सीखें | Chidiyon se Sikhen

चिड़ियों से सीखें

चिडियों से सीखे हम
वैज्ञानिक युग के विक्षिप्त
विकसित कुत्सित मानव

प्रेम-प्रीतिकी रीति गीत
पेड़ की डाली की
महकती चहकती दुनिया

बेबस,बंटे,झुलसे,त्रस्त
मानव को मुक्ति-मंत्र का
संदेश जो हमें देते

बहुजन हिताय की नीति
बरबस हमें सिखाती
द्रोह-भावना को मिटाती

पाप,लाभ,लोभ-भोग की
परवाह किए बिना
सब मिल आशियां बनाते

Shekhar Kumar Srivastava

शेखर कुमार श्रीवास्तव
दरभंगा( बिहार)

यह भी पढ़ें :- 

21 वीं सदी का यथार्थ

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *