Kavita Zindagi ki Daud se

जिंदगी की दौड़ से तुम कब तक भागोगे | Kavita Zindagi ki Daud se

जिंदगी की दौड़ से तुम कब तक भागोगे

 

जिंदगी की दौड़ से तुम कब तक भागोगे
जगा रहा हूँ सोने वाले कब तक जागोगे।

छिनी जा रही है तुम्हारी थाली की रोटियांँ
जीने के लिए अधिकार कब तक मांगोगे।

अधिकार मांगने से नहीं लड़ने से मिलेंगे
फटे – चिथड़े में पेबंद कब तक तांगोगे।

अर्थी के कफन तक बेच दिया जाएगा
अंधियारे में यूँ हरदम कब तक लांघोगे।

एक पांव निकला है एक ही निकलना है
भूखे प्यासे को भी कब तक निकालोगे।

Vidyashankar

विद्या शंकर विद्यार्थी
रामगढ़, झारखण्ड

यह भी पढ़ें :-

मेहनत के बावजूद | Laghu Katha Mehnat ke Bawajood

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *