खुद का विश्वास | Khud ka Vishwas
खुद का विश्वास
( Khud ka Vishwas )
इस जमाने में लड़ाई
स्वयं लड़ना पड़ता है।
गैरो के भरोसे तो सिर्फ
धोख़ा ही मिलता है।
इसलिए भरोसा रखो तुम
अपने बाजूओं पर।
कामयाबी चूमलेगी निश्चित ही
तुम्हारे खुदके कदम।।
बड़ा टेड़ा है ये जमाना
हाथो से रोटी छीनता है।
भुजाओं में है तगाद तो
शूरवीर भी सामने नही आयेगा।
फिर वो छल कपट करके
तेरे को हराना चाहेगा।
फिर भी वो तेरे बाहुबल से
अंदर बाहर से घबरायेगा।।
बस दिलमें अपने तुझे
हौसले बुलंद करके रखना।
तेरे आगे कोई भी योध्दा
कभी भी टिक नही पायेगा।
क्योंकि तेरा आत्मविश्वास ही
सबसे पहले तेरे काम आयेगा।
जिसके कारण ही हर जंग
जमाने की जीत जायेगा।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन “बीना” मुंबई