Laghu Katha Naseehat
Laghu Katha Naseehat

“बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि अपने सगे भाई का भी आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए। उसके दिल में आपके प्रति घृणा भी हो सकती है जब उसका स्वार्थ टकरा जायेगा।

यदि उसके बेरोजगार रहते उसका नाम किसी भी प्रॉपर्टी में खरीदते समय लिखवा लिया जब आप नौकरी में हो। आपका छोटा भाई शादी होने के बाद आपसे झगड़ा करेगा और प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मुफ्त में ले जायेगा। आपकी पत्नी को भद्दी भद्दी गालियां देगा। विरोध करने पर मार पीट पर उतारू हो जायेगा। ऐसे छोटे भाई को आप क्या कहेंगे?

वह अपने एक एक पैसे का हिसाब मांगेगा आप द्वारा उस पर खर्च किए सारे पैसे भूल जायेगा। आपके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करेगा। जब आप कोई अपनी पत्नी के नाम कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहेंगे वह हजार अडबांगे लगाएगा यहां तक की आपकी पत्नी की फोटो फेसबुक या व्हाट्सएप से निकाल कर किसी बैड एलिमेंट को दे देगा। इस फोटो को उसने क्यों किसी क्रिमिनल को दिया आपको विचार करना चाहिए?”

© रूपनारायण सोनकर
प्रख्यात साहित्यकार/सूअरदान के लेखक

यह भी पढ़ें :-

ख़ुशी | Laghu Katha Khushi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here