लवली-अक्षय

लवली-अक्षय

लवली-अक्षय

 

–>अक्षय अक्षय नहीं, ब्रांड है ब्रांड”बिग ब्रांड”||

1.प्यारा है दिल वाला है, हर आँख बसा वो तारा है |
काम से अपने काम रखे, हर काम करे वो न्यारा है |
देश का कोई भी कोना हो, या सारे देश कोरोना हो |
हर बार मदद वो करता है, अक्षय सच मे तुम सोना हो |

–>अक्षय अक्षय नहीं, ब्रांड है ब्रांड”बिग ब्रांड”||

2.है नियम बड़े कंट्रोल मे, नित सुबह सकारे उठने का |
खाना सोना कसरत योगा, समन्दर किनारे टहलने का |
समय हुआ तो चाय नास्ता, परिवार संग वक्त बिताने का |
फिर कर स्नान जल फूल ले, श्री गणेश वंदना करने का |

–>अक्षय अक्षय नहीं, ब्रांड है ब्रांड”बिग ब्रांड”||

3.टाइम के हैं पाबन्द बड़े, नौ बजे नहीं तैयार हो गया |
न कुछ खाना बाहर का, घर से ही डिब्बा पैक हो गया |
काम पे पहुँचे स्पीड बड़ी, टाइम पे ही घर को निकले |
फिटनेश का ध्यान रखे, नित नियम से ही दिन निकले |

–>अक्षय अक्षय नहीं, ब्रांड है ब्रांड”बिग ब्रांड”||

4.है ब्लैक बेल्ट इंसान भला, करें सेना का सम्मन सदा |
स्वच्छता का पुजारी है, दे प्रेरणा दायक बिग्यापन सदा |
फिट रहना अच्छा करना, समय की कीमत सिखलाता है |
करता फिर करने कहता, इसलिये खिलाडी कहलता है |

–>अक्षय अक्षय नहीं, ब्रांड है ब्रांड”बिग ब्रांड”||

 

?

लेखक:  सुदीश भारतवासी

Email: sudeesh.soni@gmail.com

यह भी पढ़ें :

मैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *