महत्त्व समय का | Mahatva Samay ka

महत्त्व समय का

( Mahatva samay ka ) 

 

सुनो सुनो प्यारे बच्चे,
मन से सच्चे, अक्ल के कच्चे।
आओ “समय की कहानी” सुनाऊं,
बात पते की तुम्हें बताऊं।

प्रातः समय से जो उठता है,
सबसे आगे वो रहता है।
काम वक्त से कर लेता है।
नहीं समय जो खोता है।

आलस्य की चादर ओढ़ जो सोता,
जीवन में अपने बहुत कुछ खोता।
समय होता है बलवान,
मात खाते इससे पहलवान।
बूढ़े, बच्चें हो चाहें जवान,
कद्र समय की बनाती महान।

देरी करना है बुरी बात ,
करो काम समय से आप।
कभी किसी से न घबराओ,
उठो, बढ़ो, करो काम तमाम,
समझो महत्व समय का,
बनो महान।

 

© प्रीति विश्वकर्मा ‘वर्तिका

प्रतापगढ़, ( उत्तरप्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

बच्चों के चंदा मामा | Chandamama Bal Kavita

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *