महिलाएं

महिलाएं

महिलाएं

***

स्वभाव से संजीदा हैं होती,
यह नहीं किसी से है छिपी।
पुनः एकबार प्रमाणित हुई है,
येल यूनिवर्सिटी की शोध प्रकाशित हुई है।
अमेरिकी!
कोरोना संक्रमण से बचाव को कितने हैं संजीदा? देखा गया,
महिलाओं और पुरुषों के व्यवहार पर अध्ययन किया गया;
है कैसा उनका रहन-सहन? यह भी देखा गया।
सुनकर न चौंकना!
हो मास्क पहनना,
या धोते हाथ रहना।
महिलाएं,पुरूषों ज्यादा संजीदा दिखीं !
यही बात शोधकर्ताओं ने कही।
वे सार्स कोव-2 से बचाव हेतु जरूरी कदम उठातीं हैं,
जो उन्हें संक्रमण से भी बचाती है।
जीपीएस और मोबाइल डाटा का विश्लेषण किया गया,
अध्यनोपरांत निष्कर्ष निकाला गया। निम्नलिखित बातें उभरकर आईं-
58% महिलाएं सही तरीके से मास्क हैं पहनती,
पुरूषों में यह दर 42 फीसद रही;
सर्दी ज़ुकाम के लक्षणों को नजरंदाज करने की प्रवृत्ति कम रही।
परिजनों के लक्षणों को गंभीरता से लीं,
यथाशीघ्र डॉक्टर से भी मिलीं।
इतना ही नहीं!
सामान को सैनिटाइज करने,
सामाजिक दूरी बनाने;
बाजार रेस्तरां जाने से परहेज़ में भी आगे रहीं।
इसी कारण महिलाओं में संक्रमण की दर कम रही।
शाबाश !
आधी आबादी,
आपने कोरोना को हरा दी।

 

?

नवाब मंजूर

लेखक-मो.मंजूर आलम उर्फ नवाब मंजूर

सलेमपुर, छपरा, बिहार ।

 

यह भी पढ़ें :

नारी : एक स्याह पक्ष ! ( दोहे )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *