बिना तेरे

बिना तेरे

( Bin Tere )

तुझे सैर जग की करा दूं मैं आ जा।
दिल-ओ-जान तुझ पर लुटा दूं मैं आ जा।

बिना तेरे कुछ भी नहीं ज़िंदगी में।
लरज़ता है दिल तेरे बिन तीरगी में।
यक़ीं तुझको मेरा नहीं है तो दिलबर।
तुझे दिल की धड़कन सुना दूं मैं आ जा।
दिल ओ जान तुझ पर लुटा दूं मैं आ जा।

न यूं दूर जा मेरी जान-ए-ग़ज़ल तू।
ह़िजाबों की दुनिया से बाहर निकल तू।
मिटा कर ये शर्म-ओ-ह़या तेरी जानम।
तुझे प्यार करना सिखा दूं मैं आ जा।
दिल ओ जान तुझ पर लुटा दूं मैं आ जा।

न कर ऐसे हंस-हंस के इन्कार दिलबर।
तू चल तो ज़रा मीना बाज़ार दिलबर।
यह झूमर,यह टीका,यह पाज़ेब,कंगन।
तुझे सारे ज़ेवर दिला दूं मैं आ जा।
दिल-ओ-जान तुझ पर लुटा दूं मैं आ जा।

तुझे सैर जग की करा दूं मैं आ जा।
दिल ओ जान तुझ पर लुटा दूं मैं आ जा।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़

पीपलसानवी

यह भी पढ़ें:-

सूरज निकाल देता है | Ghazal Suraj Nikal Deta Hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here