वरिष्ठ पत्रकार डॉ० भंवर सुराणा की स्मृति में 12 नवंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उदयपुर में आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार डॉ० भंवर सुराणा की स्मृति में 12 नवंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उदयपुर में आयोजन

 

राब्ता और रविन्द्र स्पंदन द्वारा पत्रकारिता के पुरोधा स्वर्गीय भंवर सुराणा की स्मृति में शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में देश के श्रेष्ठ 10 से अधिक कवि एवं कवयित्री काव्य की रस वर्षा करेंगे

राब्ता के प्रवर्तक शिवम झा जी ने बताया कि राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार अनिल सक्सेना जी करेंगे और वहां मुख्य अतिथि के तौर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल जी अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कवि दिनेश सिंदल जी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाॅ. विमला भंडारी जी उपस्थित होंगे

आमंत्रित रचनाकारों में दिनेश दीवाना, डॉ गोपाल राजगोपाल, डॉ कनक लता , गौर प्रमिला शरद व्यास, डॉ संगीता शर्मा अधिकारी डॉ राखी कटियारकुमार राघव, बिलाल पठान,  हंसा रवीन्द्र,  रेणु शर्मा श्रद्धा आदि काव्यपाठ करेंगे

संचालन की जिम्मेदारी डॉ शकुंतला सरूपरिया के सशक्त कंधों पर होगी

शिवम झा जी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होने चाहिए जिससे आज पीछे छूटते हुए साहित्य को एक नई दिशा मिले और राब्ता आने वाले दिनों में भी देश के हर हिस्से में ऐसा आयोजन करता रहेगा

यह भी पढ़ें :-

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा को हृदयांगन का संरक्षक बनाया गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *