पार्वती के महामहि सुनु
पार्वती के महामहि सुनु
विघ्न हर्ता , एक दंता l
शंख बजाता , धुन बनाता ll
वक्रतुंडा महाकाया l
चिन्तामण ही विघ्न काया ll
एक – दो – तीन आया,
लालबाग राजा हां हां l
लालबाग राजा ll
श्वेत , ध्वनि – प्रति ध्वनि l
गली – गली पिल्लैयार आनी ll
शुभ कार्य या पूजा – अर्चना l
जिनकी होती प्रथम आराधना ll
एक दो तीन आया,
लालबाग राजा हां हां l
लालबाग राजा ll
दिया युगोंगा परिचय l
माता – पिता ब्रह्माण्ड चर्या ll
मूशी है जिसका वाहक l
वही है पार्वती के पुत्रक ll
जन्मासुर, तारकासुर कथा अंत ,
एक – दो – तीन आया,
लालबाग राज़ हां हां l
लालबाग राजा ll
शिष्य – शिष्या ,
गुरु – गुरुवाइन ,
साथ प्रबंधक से बना l
लंबोदर तुंगल ए दरबार ll
अलंकृत हुई संप्रदाय से l
वेद , पुराण , श्लोक से ll
नृत्य , गीत , भक्ति से l
एक – दो – तीन आया ,
लालबाग राजा हां हां l
लालबाग राजा ll
शिवपुराण की अवतरण – तिथि l
विष्णुपुराण की मंगलमूर्ति ll
संस्कृतिकोशानुसार सृष्ट ,
गण ” पवित्रक “
पति ” स्वामी “
देखा आज हम सबने l
लंबोदर तुंगल ए दरबार ll
एक – दो – तीन आया ,
लालबाग राजा हां हां l
लालबाग राजा ll

वाहिद खान पेंडारी
( हिंदी : प्राध्यापक ) उपनाम : जय हिंद
Tungal School of Basic & Applied Sciences , Jamkhandi
Karnataka
यह भी पढ़ें :-







