नेताजी को याद कर किया शब्द सुमन अर्पित
पाठक मंच की गोष्ठी में कवियों ने बांधा समां
छिंदवाड़ा – साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की जिला इकाई पाठक मंच (बुक क्लब ) छिंदवाड़ा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कौशल किशोर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकदा भारतवर्षे पुस्तक पर परिचर्चा व काव्य गोष्ठि का आयोजन छोटा तालाब टापू में स्थित रमाकांत हल्दुलकर वाचनालय में किया गया !
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्र के पूर्व पार्षद विकास राय थे! कार्यक्रम का शुभारंभ सुमधुर कंठ की धनी अनुराधा तिवारी द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वन्दना से हुआ जिसमे नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम के प्रथम चरण में लेखक हेमंत शर्मा की कृति एकदा भारतवर्षे पर परिचर्चा कराई गई।
जिसका संचालन विशाल शुक्ल ने किया तथा कृति की पृष्ठभूमि पर कवि नेमीचंद व्योम ने प्रकाश डाला! परिचर्चा के दौरान उपस्थित पाठको ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए!
कार्यक्रम के दूसरे दौर में कवि रत्नाकर रतन के शानदार संचालन में आयोजित काव्य गोष्ठी में नगर व नगर के बाहर से आमंत्रित कवि डॉक्टर कौशल किशोर श्रीवास्तव, नेमीचंद व्योम, रत्नाकर रतन, अनिल ताम्रकार, विशाल शुक्ल, रामलाल सराठे “रश्मि”, रमाकांत पांडेय, शशांक दुबे, हरिओम माहोरे, रहेश वर्मा, श्रीकांत सराठे, संगीता श्रीवास्तव, अनुराधा तिवारी, राजेंद्र यादव ने एक से बढ़कर एक अपनी मनमोहक कविताओं से समां बांधा!
कार्यक्रम में योग गुरु डॉक्टर एच आर भटनागर द्वारा जहां कवियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर बताए वहीं कार्यक्रम की सफलता पर पाठक मंच के संयोजक ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया!
यह भी पढ़ें : –