Raste

रास्ते

( Raste ) 

 

खुले हैं अनगिनत रास्ते
बंद नहीं द्वारा किसी का
करना है चयन आपको
इस पर बंधन नहीं किसी का

रिश्ते भी निभाने हैं आपको
पानी है कामयाबी भी
चलना भी होगा अपने ही कदमों से
बनानी होगी पहचान भी अलग से ही

बाधाओं का जाल होगा
उलझनों का जंजाल होगा
फिसलनें भी होगी बहुत
विरोध का सामना भी होगा

करना है पार तुम्हें अग्निकुंड
उसे पार भी खड़े हैं भेड़ियों के झुंड
बिछे हैं जाल भी राहों में
जाने कब कौन भर ले बाहों में

जीवन इसी का नाम है
माया का बाजार और मुक्तिधाम भी है

रास्ते अनगिनत है जीवन के
चलना है आपको सोच और समझ के

मोहन तिवारी

( मुंबई )

यह भी पढ़ें :-

घर घर आएंगे राम | Ghar Ghar Aayenge Ram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here