शुभम साहित्य संस्था का भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह: शायर विनय साग़र जायसवाल की गरिमामयी अध्यक्षता

बरेली में शुभम साहित्य एवं सामाजिक संस्था द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खुशहाली सभागार में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर विनय साग़र जायसवाल ने की।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि रणधीर प्रसाद गौड़ “धीर” रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि हिमांशु श्रोतिए “निष्पक्ष” और गजेंद्र पाल सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन बड़े ही प्रभावी अंदाज में राज शुक्ल “ग़ज़लराज” ने किया।

मां शारदे की वंदना और सम्मान समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना से हुआ, जिसे संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह “सत्या” ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा दो प्रमुख साहित्यकारों को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बरेली की शायरा साक्षी भारती “तन्हा” और बदायूं के साहित्यकार सुनील शर्मा “समर्थ” को यह सम्मान प्रदान किया गया।

कवियों ने बिखेरे काव्य के रंग

कवि सम्मेलन में कई जाने-माने कवियों और शायरों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनाओं से माहौल को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया। इन कवियों में शामिल थे:

  • अवजीत “अवि”
  • रामधनी “निर्मल”
  • सरवत परवेज़
  • उमेश त्रिगुणायत
  • राजकुमार अग्रवाल
  • रितेश साहनी
  • प्रकाश “निर्मल”
  • राम कुमार कोली

इन सभी कवियों ने अपने-अपने अंदाज में कविताओं और शायरी के अलग-अलग रंग बिखेरे। उनकी रचनाओं ने सभागार में मौजूद सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। उपस्थित जनसमूह ने उनकी कविताओं पर जोरदार तालियों के साथ अपनी सराहना व्यक्त की।

कार्यक्रम की विशेषताएं

यह आयोजन साहित्य और कला के प्रति समाज के जुड़ाव को प्रोत्साहित करने का एक अद्भुत प्रयास था। शुभम साहित्य एवं सामाजिक संस्था ने इस कार्यक्रम के माध्यम से साहित्यकारों और कवियों को एक मंच देकर उनकी प्रतिभा को सम्मानित करने का कार्य किया।

कार्यक्रम का समापन भी उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां सभी ने साहित्य और कला के इस जश्न को सराहा।

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *