
टीम इंडिया की जय हो
( Team India ki jay ho )
मिल के जो चलो साथ, हाथ गर रहें हाथ
मंजिलें कभी भी कोई, दूर नहीं जाएंगी।।
जितनी रुकावटें हैं, या कोई थकावटें हैं
सामने से हट तुम्हें, राह को बताएंगी।।
आखिरी प्रयास करो, नया इतिहास गढ़ो
आज़ की ये गाथा सुनो, सदियां सुनाएंगी।।
देश की तो हर साँस, करे आज़ यही आस
रोहित तुम्हारे साथ, कप को उठाएंगी।।