Teri Dosti
Teri Dosti

तेरी दोस्ती

( Teri Dosti ) 

तेरी दोस्ती से, गुलजार जिंदगी मेरी

पाकर तुम्हारा साथ,
जीवन सम प्रसून खिला ।
बोझिल सी राहों पर,
आनंद भरा शकून मिला ।
जले नव आशा दीप ,
दूर सारी नैराश्य अंधेरी ।
तेरी दोस्ती से,गुलजार जिंदगी मेरी ।।

मेरा जीवन तो जैसे,
तपता रेगिस्तान था ।
कदम कदम पर छाया,
संघर्ष भरा तूफान था ।
मुस्कान मिली चेहरे को,
जब हुई प्रियल पग फेरी ।
तेरी दोस्ती से, गुलजार जिंदगी मेरी ।।

मेरे उर कैनवास पर,
तुमने अनूप चित्र बनाया ।
विचलनी पगडंडी पर,
हर भाव पवित्र बनाया ।
समाधान बन अवतरित हुए,
जब कोई विपदा बदरी घेरी ।
तेरी दोस्ती से, गुलजार जिंदगी मेरी ।।

उत्साह उमंग अनुपमा,
जीवन अनूप परिभाषा हो।
मृदुल नेह अनुबंध पर,
नित मिलन अभिलाषा हो।
हिय कामनाएं सदा फलीभूत ,
निहार तुम्हारी शुभता देहरी ।
तेरी दोस्ती से, गुलजार जिंदगी मेरी ।।

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

यह भी पढ़ें:-

समस्या नहीं, समाधान बनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here