Tu Kaun

तु कोन है मेरे लिए

( Tu kaun hai mere liye ) 

 

कैसे बतावू तु कोन हे मेरे लिए,
तु क्या है मेरे लिए ||

बचपन का रंगबिरंगी किस्सा है तू
दिल के करीब का हिस्सा है तु

कड़कती धूप मे छाव है तू
मेरे लिए एक हंसी शाम है तू

ऐ दोस्त! अंधेरे का उजाला है तू
दिल की खुशियों का ताला है तू

आंखों मे हर वक्त आये वह ख्वाब है तू
मेरे हर सवाल का जवाब है तू

मेरे जिवन का अनमोल खाजाना है तू
पहली मोहब्बत का फसाना है तू

ऐ दोस्त ! पतंग की डोर है तू
मेरे दिल मे बसा हुआ शोर है तू

जिंदगी जीने का सलीका सिखाया तुने
अपनी मंजिल पे चलना बताया तुने

अब कोई और नहीं तेरे दिल के सिवा
ऐ दोस्त ! मेरा आज भी तू मेरा कल भी तू

 

नौशाबा जिलानी सुरिया
महाराष्ट्र, सिंदी (रे)

यह भी पढ़ें :-

ऐ जिंदगी तुझे | Aye zindagi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here