Ummeed Meri
Ummeed Meri

उम्मीद मेरी

( Ummeed meri ) 

 

मफऊल मुफाईल मुफाईल फऊलुन 

उम्मीद मेरी आज इसी ज़िद पे अड़ी है
हर बार तेरे दर पे मुझे लेके खड़ी है

मिलने का किया वादा है महबूब ने कल का
यह रात हरिक रात से लगती है बड़ी है

मैं कैसे मिलूँ तुझसे बता अहले-ज़माना
पैरों में मेरे प्यार की ज़ंजीर पड़ी है

तू लाख भुलाने का मुझे कर ले दिखावा
तस्वीर अभी साथ में दोनों की जड़ी है

जब चाहा कहीं और नशेमन को बना लूँ
परछाईं तेरी आके वहीं मुझसे लड़ी है

जिस वक़्त गया हाथ छुड़ाकर वो यहाँ से
तब हमको लगा जैसे कयामत की घड़ी है

मज़हब की सियासत का चलन देखो तो साग़र
हर सिम्त यहाँ ख़ौफ़ की दीवार खड़ी है

 

कवि व शायर: विनय साग़र जायसवाल बरेली
846, शाहबाद, गोंदनी चौक
बरेली 243003
यह भी पढ़ें:-

तेरी यादों के मेघों से | Teri Yaadon ke Meghon se

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here